रायपुर। बिलासपुर (Bilaspur)में हर रविवार (sunday)को शहर के मुख्यमार्ग के फुटपाथ पर लगने वाला सन्डे मार्केट (sunday market)आमजन के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है। आधे सड़क तक फुटपाथ कारोबारियों द्वारा कपड़े, जूते व अन्य सामग्रियों का शो रूम सजाने के कारण आवागमन में शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। दोपहर से शाम तक यहाँ इस कदर जाम लगता है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। पूर्व पार्षद की मांग पर नगर निगम(municipal Corporation) के तत्कालीन भाजपा की एमआईसी ने सन्डे बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी थी। सत्ता परिवर्तन के बाद जब निगम अमले ने कार्रवाई कर तय स्थल पर उन्हें दुकाने लगाने कहा कारोबारियों ने विरोध जता सभापति शेखनजीरुद्दीन (shekhanjiruddin) को कॉल किया। उनके हस्तक्षेप के बाद सन्डे मार्केट को मुख्य मार्ग से शिफ्ट करने के प्रस्ताव और कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब सत्तापक्ष से जुड़े कांग्रेस नेता सन्डे मार्केट की उपयोगिता बता इसके लिए जगह तय करने की बात कह रहे है।
also read : Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट का समाधान है, प्रदर्शनकारियों से की ये बड़ी अपील