मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर के पदुम नगर स्थित अब्दुल जब्बार के निवास पहुंचकर अब्दुल परिवार को ईद-उल-अजहा की बधाई दी।
मुख्यमंत्री का श्री अब्दुल जब्बार ने आत्मीय स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मोहल्ले के बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
पूरे देश में आज रविवार को ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा “सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद।.. यह पर्व समाज में प्रेम, भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ाए, सबके जीवन में सुख और समृद्धि लाए, ऐसी कामना है।… परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इस पर्व को मनाएं।”