रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)से कल शनिवार को उनके निवास कार्यालय में विशुद्ध वर्षायोग समिति 2022 के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने 12 जुलाई को प्रस्तावित चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रातिनिधि मण्डल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी(Pradeep Patni), महामंत्री राकेश कन्नू बाकलीवाल(Rakesh Kannu Bakliwal), उपाध्यक्ष मनीष बाकलीवाल(Manish Bakliwal), कोषाध्यक्ष मनोज सेठी(Manoj Sethi) व प्रचार प्रसार समिति के स्टार जैन उपस्थित थे।
also read : Bilaspur News : सन्डे मार्केट से मुख्यमार्ग में लगा जाम
विशुद्ध वर्षायोग 2022 समिति के प्रवक्ता अरविंद जैन ने बताया कि चर्या शिरोमणि संत आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज जी का ससंघ 22 साधुओं का चातुर्मास राजधानी रायपुर के दिगम्बर जैन मंदिर फाफाडीह में होना है।