अमरनाथ (amaranth)मे हुए हादसे मे छत्तीसगढ (Chattisgarh)के भी कई यात्री फंसे हुए है। अमरनाथ मे बादल फटने से 15 लोगो की मौत की खबर है। खबर है कि छतीसगढ के तीर्थ यात्री अमरनाथ यात्रा मे फंसे हुए है। अमरनाथ के क्षेत्र मे लगातार मौसम खराब है, तेज बारिश का दौर जारी है। जिससे रेस्क्यू का काम प्रभावित हों रहा है।
also read : Raipur News : मुख्यमंत्री ने ईद-उल-अजहा की दी मुबारकबाद
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए जारी किए गए दो हेल्पलाइन नंबर इनमें नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबऱ 919997060999 तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 है। आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नम्बरों में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं। इधर धमतरी पहुचे सासंद चुन्नीलाल ने अमरनाथ मे हुए हादसे को लेकर दुखद जताया है। उनका कहना है कि वहां की सरकार और केन्द्र की एनडीआरएफ की टीम लगातार सरकार से सपंर्क बनाए हुए है।