अब जिप्सी में बैठ तीरथगढ़ और चित्रकोट वॉटरफॉल की सुंदरता निहार सकेंगे पर्यटक, जगदलपुर से ही बुक करा सकेंगे जिप्सी।
jagdalpur : बस्तर की सुंदरता निहारने आने वाले हजारों सैलानी अब जिप्सियों में सवार होकर कांगेर घाटी के अलावा बस्तर के अन्य पर्यटन स्थल तक जा सकेंगे।
इससे स्थानीय आदिवासी युवकों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटकों को वाजिब दर पर जिप्सी । इसके लिए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर की पहल पर पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है।
अब बस्तर पहुँचने वाले पर्यटक चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घुमर, मेन्द्री घुमर, मंडवा जैसे जलप्रपात सीधे जिप्सी से पहुँच सकेंग।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अभिनव प्रयास कर रही है।
कांगेर घाटी में ही विश्व प्रसिद्घ कोटमसर की गुफाएं, कैलाश गुफा, दंडक गुफा, तीरथगढ़ जल प्रपात, कांगेर धारा, विहंगम घाटी आदि कई नैसर्गिक स्थल दर्शनीय हैं।
आमतौर पर बस्तर पहुंचने वाले पर्यटक चित्रकोट, कोटमसर गुफा, दंतेवाड़ा के अलावा दूसरे स्थानों को जानकारी के अभाव में देख नहीं पाते।
अब सैलानी इन जिप्सियों में सवार होकर कांगेर घाटी से लेकर चित्रकोट जलप्रपात की सैर कर सकेंगे इसके लिए जिप्सी सफारी जगदलपुर से बुक किये जा सकेंगे अभी फिलहाल सिरहासार चौक में स्थित ट्रेवल बस्तर कार्यालय तथा नया बस स्टैंड से यह सुविधा दी जाएगी।
पर्यटक जिप्सी सफारी का लाभ अब बस्तर के जलप्रपातों के भ्रमण के साथ ग्रामीण संस्कृति को देखने में भी के सकते हैं। मानसून काल में यह सैलानियों को अलग ही रोमांच का अनुभव प्रदान करेगा।