तेज वर्षा से छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के नदी-नालों में उफान की स्थिति बन गई है। बीते तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पानी के तेज बहाव में चार लोग बह चुके हैं। इनमें सीआरपीएफ( CRPF) का एक जवान भी शामिल है।अंबिकापुर में गाज गिरने से सात बकरा-बकरियों की मौत हो गई।
Read more : CG WEATHER ALERT : प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी, गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना
जानकारी के मुताबिक उदयपुर ( udaipur) जमकर बारिश के दौरान विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम मोहनपुर ( mohanpur)में आकाशीय बिजली गिरने से राम सिंह और तीजन सिंह का 2- 2 तथा रनसाय के 3 कुल सात बकरा बकरियों की जंगल में मौत हो गई है। भारी बारिश( rainfall) से नदी नाले उफान पर राजनांदगांव जिले में सावन माह के पहले ही दिन जिले के तीन जलाशय छलक गए हैं।
सात हजार क्यूसेक मीटर पानी( water) छोड़ा जा रहा
मांगरा, रूसे व मड़ियान जलाशय में क्षमता से 70 प्रतिशत से अधिक जलभराव के बाद वहां के गेट खोले जा चुके हैं। इन जलाशयों से वर्तमान में सात हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे अब नालों के साथ ही छोटी नदियों का बहाव तेज हो गया है