Bangalore News : कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka)ने ‘वृक्ष माता’ के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का (Padmashree Salumarada Thimmakka)को इको एंबेसडर (echo ambassador)के रूप में नियुक्त किया है. साथ ही सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा देने का आदेश जारी किया है. पिछले महीने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई थिमक्का (Basavaraj Bommai Thimmakka)के 111वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें राज्य मंत्री और पर्यावरण राजदूत का दर्जा देने की घोषणा की थी. साथ ही हरियाली पुरस्कार प्रस्तुति समारोह (Hariyali Award Presentation Ceremony)में उन्होंने पुरस्कार भेंट किए थे. जिस पर अमल करते हुए सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
इको एंबेसडर का मिला खिताब
बता दें कि सीएम 30 जून को बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में आयोजित सालूमरदा थिमक्का के 111वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि पर्यावरण संरक्षण में थिमक्का के योगदान के लिए राज्य मंत्री का दर्जा देने के साथ उन्हें इको एंबेसडर का विशेष खिताब देने की बात कही थी.
बता दें कि सालूमरदा थिमक्का को भारत सरकार ने साल 2019 में पद्मश्री से नवाजा था. पर्यावरण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए उन्हें ये सम्मान दिया गया है.