बिलासपुर ( bilaspur)जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया(Diarrhea) के 18 मरीज मिले हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल( hospital) में भर्ती कराया गया है। पानी के सैंपल की जांच भी कराई गई, इसमें जिसमें बैक्टीरिया( bacteria)मिले है। आशंका जताई जा रही है कि बारिश में गंदा पानी पीने की वजह से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी है। ऐसे में पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन( clorin) डलवाया जा रहा है।
Read more : नगरीय निकाये मंत्री शिवकुमार डहरिया ने की नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा
बताया जा रहा है कि मस्तूरी( masturi) क्षेत्र के ग्राम सरसेनी व आसपास के कुछ गांव में ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत ( complain)मिल रही है। 15 दिन पहले 15 से 20 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़( health issue) गई थी। ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग( health department) की टीम से सर्वे( serve) भी कराया। इस दौरान पानी का सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के तीन-चार हैंड पंप( hand pump) को बंद करा दिया। इसके साथ ही जल स्रोतों में क्लोरीन ( clorin)डालकर पानी पीने की सलाह दी गई।