दुर्ग। CG NEWS : जिले में शिवनाथ नदी (Shivnath River) महमरा घाट में रविवार को घूमने आये तुषार का पैर फिसलने से नदी में गिर गया था । जिसका शव आज एनीकट से लगभग 3 किलोमीटर आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला ।
शिवनाथ नदी महमरा घाट में रविवार को धूमने आए तुषार और उसके 4 दोस्त पैर फिसलने से गिर गए थे, 4 दोस्तो को तो गोताखोर की मदद से सुरक्षित बाहर निकल ले गया था। वहीँ तुषार लापता था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी, वहीँ आज सोमवार की दोपहर को नदी से तुषार का शव प्राप्त हुआ है। तुषार को देखने परिवार सहित आस-पड़ोस के लोग सुबह से ही एनीकट पहुंच रहे थे, जिसकी खोजबीन कल से जारी थी। जिसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रही थी। नदी में पानी अधिक होने के कारण खोजबीन में काफी दिक्कतें आ रही थी। उसके बावजूद भी 4 बोर्ड के सहारे से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रहे थे और आखिर उन्हें तुषार के शव को ढूंढने में सफलता मिल ही गई। जो कि एनीकट से 3 किलोमीटर आगे मोहलई रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला।
तुषार के मां बाप और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वह विनती कर रहे थे कि उनका तुषार कहीं से तो आ जाए लेकिन आया तो सबको रुला गया। तुषार के शव को एनडीआरएफ की टीम जब लेकर आई एनीकट पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग गमगीन हो गए। तुषार के शव को एनीकट से मर्च्यूरी ले जाया गया। जहां पर पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया।