छत्तीसगढ़ के दमदार मंत्री कवासी लखमा ने देश में बनाई पहचान…..
SUKMA : छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के हीरा पन्ना की तरह समर पैदा करने वाले बस्तर के कोंटा क्षेत्र विधायक एवं उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भूमिका तारीफे काबिल है।
एक चैनल को साक्षात्कार में दमदार जननेता कवासी लखमा ने कहा कि लगातार ढाई सालों से छत्तीसगढ़ को एक के बाद एक राष्ट्रीय पुरस्कार केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ही दे रही है
और वह ऐसे ही नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। उसके लिए छत्तीसगढ़ को पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है।
क्या छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को यह सब नहीं दिखता है या सुनाई नहीं देता है? लखमा जी का कहना है कि लोकसभा में भाजपा के 9 सांसद छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं।
क्या कभी इन सांसदों ने कोई पत्र केंद्र को लिखा है। कोयले की कमी है, गाडिय़ां बंद हैं, खाद की किल्लत हो रही है, महंगाई बढ़ चुकी है डीजल ठीक से नहीं मिल रहा है।
यह सब इनको नहीं दिखता है। छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिलता है तो भाजपा के पूरे नेताओं के पेट में दर्द चालू हो जाता है। कोई मुद्दे भाजपा के पास नहीं हैं। बेबाक बोली के लिए देश में कवासी लखमा ने अपनी अलग पहचान बनाई है।