दंतेवाड़ा : इन्द्रावती एरिया कमेटी का नक्सली डीएकेएमएस सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू-घर वापस आईये के तहत इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम कौरगांव में रविवार को सक्रिय नक्सली डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी पिता कोया अटामी उम्र लगभग 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी कौरगांव थाना बांगापाल ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स योगेष पटेल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे।
आत्मसमर्पित नक्सली डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी के द्वारा वर्ष 2014 में कौरगांव सरपंच मनिराम कडक़ी पिता स्व. बैसू राम कड़की निवासी कौरगांव कड़कीपारा को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने,
वर्ष 2017 में ग्राम छिन्दनार से पाऊरनार जाने वाले मार्ग पर लगभग 08 किग्रा. कूकर बम लगाने एवं वर्ष 2017 में ग्राम मुस्तलनार से गुमलनार जाने वाले मार्ग पर ग्राम सालनार एवं मुस्तलनार के बीच स्थित पुल के पास लगभग 05 किग्रा. टिफीन बम लगाने की घटना में शामिल होना बताया। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 133 इनामी नक्सली सहित कुल 546 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।