जगदलपुर निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग के आदेश से कुत्तों के प्रबंधन के नाम पर किया जा रहा उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन।
OFFICE DESK JAGDALPUR : तार का प्रयोग कर कुत्तों को पकड़ा जा रहा है, जिससे घायल अवस्था में कुत्तों को जंगल ले जा कर भूख प्यास से मरने के लिए छोड़ा जा रहा है।
जबकि प्रबंधन करने का वास्तविक उपाय यह होगा कि डॉग स्कॉड बनाया जाए, उन्हें सभी जरूरी उपकरण और कुत्तों को पकड़ने का सही प्रशिक्षण दे कर तैयार किया जाए,
उसके पश्चात कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करवा कर, उपचार के बाद के दिनो की देखभाल करवा कर, उन्हें वापस उनके वास्तविक स्थान पर छोड़ दिया जाए,
क्योंकि कुत्तों को मारना या स्थानांतरित करना असंवेधानिक है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकार का कृत्य बीते 5 दिनों से किया जा रहा
जिसमे ना जाने कितने मूक कुत्तों को ऐसे स्थान पर छोड़ा गया होगा। इस असंवेधनिक कृत्य को शीघतिशीघ्र न रोका गया तो प्रशासन द्वारा उच्चतम न्यायालय के फैसलों की अवमानना करना आम बात हो जाएगी।