रायपुर। नगर पंचायत लखनपुर(Lakhanpur) ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल अजहा की नमाज इस्लामिक कैलेंडर(islamic calendar) के मुताबिक हर साल ईद उल अजहा ईद के 70 दिन के बाद बकरीद का त्यौहार (Bakrid festival)मनाया जाता है। दिन रविवार10 जुलाई मस्जिद के इमाम मुफ्ती नूर उल हक मिस्बाही के द्वारा नमाज 8:45 में पढ़ाया गया। इमाम ने कहा कि ईद उल अजहा खुदा की राह में कुर्बानी करना सवाब का काम है, वह देश में अमन सुकून हो उसके लिए हम दुआ करते हैं। आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे अंजुमन गोसिया कमेटी के सदर हाजी कयामुद्दीन अंसारी, नायब सदर शाकिर अंसारी साबिर खान, सचिव समीम खान बल्लू, खजांची समीम खान, नसीमउलहक अंसारी कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया शांति व अमन से हमारे नगर में मनाई गई बकरीद व सभी लोगों से अमन व शांति के लिए नमाज में दुआ की गई आपसी भाईचारा (brotherhood)और देश में अमन ओ चैन की भी दुआ मांगी गई व सभी मिलजुल कर रहे आपसी भाईचारा यूं ही बना रहे।