Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट हो गई. आज बाजार लाल निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 54,395.23 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 4.60 अंक यानी 0.028% की कमी के साथ 16,216.00 अंकों पर बंद हुआ है.
कैसा रहा सुबह का हाल?
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में रही. वहीं सेंसेक्स में 233.24 अंक (0.43%) की गिरावट दिखी. इसके साथ ही सेंसेक्स 54248.60 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी 84.45 अंक (0.52%) गिरकर 16136.15 के स्तर पर खुला. आज सुबह बाजार खुलने के बाद ही गिरावट के चलते निवेशकों के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए.
एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज 11 जुलाई को फिर बढ़ोतरी हुई है. आज एलआईसी के शेयर 10.10 यानी 1.43% की तेजी हुई है और यह 718.20 रुपये पर पहुंच गया है.