ब्रिटिश और अमेरिकी पर्यटकों का एक समूह किर्गिस्तान के तियान शेन पहाड़ों में हिमस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. बता दें कि ये हिमस्खलन एक ग्लेशियर (Glaciers) के कारण हुआ था, जो पहाड़ की चोटी पर गिर गया था. इसी जगह पर ये सभी हाइकिंग (Hiking) कर रहे थे. इस घटना में एक महिला का घुटना जख्मी (Injured) हो गया और उसे घोड़े पर सवार होकर अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कुल 10 टूरिस्ट्स (Tourists) थे, जिनमें से 9 ब्रिटिश और एक अमेरिकी था.
बर्फ का भयानक तूफान
एक टूरिस्ट ने बर्फ के तूफान का वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे उसे अपने पीछे से बर्फ में दरार (Ice Cracking) पड़ने की आवाज आ रही थी. इस टूरिस्ट ने कुछ देर रुककर एक शेल्टर ढूंढा जिससे वह तूफान से बच सके. इसने आगे बताया कि अगर ये सभी 5 मिनट और ट्रेक करते तो शायद सभी मौत का शिकार हो चुके होते. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
बाल-बाल बचे टूरिस्ट्स
इस पर्यटक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि एक बार जब यह खत्म हो गया तो एड्रेनालाईन रश (Adrenaline Rush) ने उसे जोर से मारा. उसे महसूस हुआ कि वो केवल हल्के पाउडर से ढका हुआ है. उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान या चोट या फिर खरोंच तक नहीं आई थी. लेकिन हिमस्खलन के गुजर जाने के बाद पर्यटक को चक्कर आ रहे थे. इस पूरी घटना के बाद पूरा ग्रुप एक साथ हंसने और रोने लगा. सभी को लग रहा था कि इनकी किस्मत (Luck) कितनी अच्छी है.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग काफी हैरान दिखाई दिए. इस तरह का मंजर शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. कई लोग (Social Media Users) वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए.