25 से 29 जुलाई को कलम बंद काम बंद हड़ताल :- कर्मचारी फेडरेशन
जगदलपुर। केंद्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगों के लिए 25 से 29 जुलाई को पांच दिवसीय हड़ताल के लिए अब विकासखंडों से भी आवाज उठने लगी है!
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 2 सूत्रीय मांग पर 29 जून को प्रदेश व्यापी एकदिवसीय हड़ताल एवं महारैली के बाद भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई पहल नहीं करने से कर्मचारियों का असंतोष एवं आक्रोश विकास खंडों में कार्यरत कर्मचारियों में भी देखने को मिला है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभागीय संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी तथा सह संयोजक अजय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से आज विकास खंड बस्तानार एवं विकास खंड तोकापाल मुख्यालय में जाकर कर्मचारियों व शिक्षकों की बैठक लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में चार प्रकार के महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
आईएएस अधिकारियों को केंद्र के समान 34%, बिजली बोर्ड कर्मचारियों को केंद्र के समान 34%, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को 31% तथा शेष राज्य के साढ़े चार लाख कर्मचारी अधिकारियों को सबसे कम 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ! एक बाजार एकदाम होने के बावजूद सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है।
इसी प्रकार वर्ष 2016 से लागू सातवें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता को भी सरकार 5 वर्षों से पुरानी दर से ही दे रही है! इससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है !
इससे कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप दिनांक 25 जुलाई से 29 जुलाई पांच दिवसीय कलम बंद काम बंद आंदोलन किया जाएगा।
जिसमें ना कार्यालय खुलेंगे, ना स्कूल खुलेंगे, ना महाविद्यालय इसके पश्चात भी 2 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी अगस्त माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।
उपरोक्त जानकारी गजेंद्र श्रीवास्तव, संभागीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, बस्तर संभाग जगदलपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।