जगदलपुर : दिनांक 12 जुलाई, 2022 को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत अनियमित वित्तीय/चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों व प्राप्त शिकायतों में जिला स्तर पर की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में जिले के नोडल अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक के दौरान निम्नांकित निर्देश दिये गये हैं।
बस्तर रेंज की अधीनस्थ जिलों में अनियमित वित्तीय/ चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टर/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी कर सम्बंधित कंपनियों की चल-अचल सम्पत्तियों की जानकारी निवेशकों व एजेंटो के माध्यम से चिन्हांकित कर सम्पत्ति की कुर्की हेतु
अंतरिम आदेश पारित कराने की कार्यवाही सम्बंधित समक्ष अधिकारी/जिला कलेक्टर से समन्वय स्थापित करते हुये यथाशीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सक्षम अधिकारी/जिला कलेक्टर द्वारा पारित अंतःकालिन आदेश को सम्बंधित माननीय विशेष न्यायालय से अंतिम आदेश पारित कराने हेतु जिला अभियोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र पूर्ण कराया जावे।
सम्बंधित माननीय विशेष न्यायालय से सम्पत्ति कुर्की हेतु अंतिम आदेश पारित किये जाने के उपरांत निलामी की कार्यवाही पूर्ण कराई जाकर निवेशकों की राशि वापिस कराई जावे।
सक्षम अधिकारी, जिला कलेक्टर कार्यालय में अनिमित वित्तीय/चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों की सक्षम प्राधिकारी द्वारा पूर्ण की गई जांच रिपोर्ट प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया जावे।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग अंतर्गत अनियमित वित्तीय कम्पनियों के विरूद्ध जिला कांकेर में 16 प्रकरण, दन्तेवाड़ा- 10 प्रकरण, बस्तर- 03 प्रकरण, बीजापुर- 01 प्रकरण, कोण्डागांव- 01 प्रकरण एवं जिला सुकमा में 01 प्रकरण कुल 32 प्रकरण पंजीबद्ध कर विशेष टीम द्वारा प्रदेश अन्य के जिले एवं प्रदेश के बाहर जाकर सम्बंधित कम्पनियों के कुल 74 डायरेक्टर, महाप्रबंधक/प्रबंधक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
समीक्षा बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री बालाजी राव सोमावर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप व उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व श्री नितेश कुमार गौतम उप पुलिस अधीक्षक गैर कानूनी चिट फंड एवं वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ बस्तर, जगदलपुर तथा बस्तर संभाग के समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहेे।