कोरोना वायरस( corona virus) के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 385 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1140959 हो गए हैं। 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 162 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
Read more : Corona Update : क्या है कोरोना का बीए.5 वेरिएंट, कितना है घातक और क्या कहते है डॉक्टर
छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) कोरोना ( corona)के अब तक कुल 1156904 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1140959 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में कुल एक्टिव मरीजों ( active patient) संख्या 1900 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14045 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 12 हजार 626 सैम्पलों की हुई जांच,
आज प्रदेश भर में हुए 12 हजार 626 सैंपलों की जांच में 385 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश के 23 जिलों से 385 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।