भारत( india) और इंग्लैंड ( england)के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा( rohit sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/8 है।
बता दे 2004 के बाद यह कारनामा पहली बार टीम इंडिया( team india) के गेंदबाजों ने किया है। इससे पहले दाम्बुला में UAE के खिलाफ भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट( wicket) लिए थे।पहले जसप्रीत ने जेसन रॉय को बोल्ड( bold) किया। उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट को अपना शिकार बनाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। दोनों के आउट( out) होने के बाद बेन स्टोक्स( stroks) मैदान पर उतरे, लेकिन मोहम्मद शमी ने उनको भी पवेलियन भेज दिया।
भारत के पास इंग्लैंड ( England)के खिलाफ इंग्लैंड में 8 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
वनडे क्रिकेट में भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड( england) में 8 साल बाद सीरीज ( seriees)जीतने का मौका है। आखिरी बार 2014 में टीम इंडिया ( team india) वहां वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। तब बाजी 3-1 से भारत के नाम रही थी। इसके बाद 2018 में तीन मैचों की सीरीज में हमारी टीम 1-2 से हारी थी।