लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुँचे केन्द्रीय राज्यमंत्री
JAGDALLPUR : केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेवर टुडू केन्द्र की लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आज रेल मार्ग द्वारा हीराखंड एक्सप्रेस से जगदलपुर पहुंचे ,रेल्वे स्टेशन में केन्द्रीय राज्यमंत्री टुडू का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया ।
भाजपा जिला कार्यालय मेंं केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेवर टुडू ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संबोधन दिया ,श्री टुडू ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए
कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के नेता है ,भाजपा का कार्यकर्ता होना गौरव की बात है ।भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के साथ जीत का लक्ष्य लेकर निरंतर कार्य कर ।
केन्द्रीय राज्यमंत्री टुडू ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय का परचम लहराना है । लोकसभा प्रवास योजना के तहत लगातार सघन कार्यक्रम व कार्य होंगे, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता प्राण प्रण से जुट ।
लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि देश में 144 लोकसभा क्षेत्र को लोकसभा प्रवास योजना के लिए चिन्हित किया गया है ,
छत्तीसगढ़ में बस्तर व कोरबा संसदीय क्षेत्र इसमें शामिल है । केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री टुडू का निरंतर प्रवास बस्तर में होगा | भाजपा के कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ आगामी चुनावों के लिए पूरी ऊर्जा से कार्य कर।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी व जिला संयोजक शिवनारायण पाण्डेय ने भी संबोधन दिया , कार्यक्रम का संचालन राजाश्रय सिंह व आभार वेदप्रकाश पाण्डेय ने माना ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बैदूराम कश्यप,सुधीर पाण्डेय,विद्या शरण तिवारी, समुंदसाय कच्छ,योगेन्द्र पाण्डेय, श्री निवास मिश्रा, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, व्ही एस राजपूत, गोदावरी साहू, बाबुल नाग, सुरेश गुप्ता, परिस बेसरा, धनुर्जय कश्यप, सुब्रतो विश्वास, फूल सिंह सेठिया, संजय पाण्डेय, आलोक अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष पारेख, राजेन्द्र बाजपेयी, रामकुमारी यादव,आर्येन्द्र आर्य, श्रीपाल जैन,गणेश काले, नरेंद्र पाणिग्रही,ईश्वर राव,सुरेश कश्यप आदि सहित बडी़ संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थ ।