प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister narendra modi) आज झारखंड( jharkhand) के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी( PM modi) वहां कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ है।
बता दे इस यात्रा में पीएम मोदी( PM modi) बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड (jharkhand) 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट( airport) का उद्घाटन करेंगे।
बिहार विधानसभा ( bihar vidhansabha) का शताब्दी समापन समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार( bihar) विधानसभा भवन (vidhansabha) शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए आज बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने के पहले बिहार में विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
PM मोदी ने किया ट्वीट ( tweet)
विभिन्न कार्यक्रमों( program) में शामिल होने के लिए आज झारखंड और बिहार में होने की उम्मीद कर रहा हूं। दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री एम्स, देवघर में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।