Rajnandgaon News : 12 जुलाई वर्ष 2009 को माओवादियों के साथ मुठभेड़ में राजनांदगांव(Rajnandgaon) के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे (Vinod Kumar Choubey)सहित 29 पुलिस जवानों ने अपनी शहादत दे दी थी। उनकी शहादत की बरसी पर आज उन्हें नमन करने राजनंदगांव पुलिस (Rajnandgaon Police)लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद परिवारों को शॉल श्रीफल से सम्मानित करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
12 जुलाई वर्ष 2009 को राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के कोरकोट्टी, सीता गांव और मदन वाडा़ में माओवादियों के हमले से राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 अन्य पुलिस जवानों की शहादत हुई थी। उनकी शहादत की बरसी पर प्रतिवर्ष राजनांदगांव शहर के पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। आज उनकी शहादत की 13वीं बरसी पर भी राजनांदगांव शहर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे सहित सभी शहीद परिवार के लोग शामिल हुए और शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वर्गीय एसपी विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे ने कहा कि यह दिन काफी भावुक और गर्व करने वाला दिन है, उन्होंने कामना करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए सफल हो।
शहीद दिवस के आयोजन में राजनांदगांव कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे, खुज्जी क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू, कलेक्टर डोमन सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर भी उपस्थित रहे और शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शहीद परिवार के लोगों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। शहीद दिवस को लेकर राजनंदगांव के सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करते हैं जो अपने आप को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिए, उन्होंने कहा कि यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है, वहीं इस अवसर पर विधायक छन्नी साहू ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक में भी शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजनांदगांव शहर के प्यारे लाल चौक स्थित शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया। शहीद दिवस के आयोजन में देश भक्ति गीतों में शहीद परिवार के लोगों के आंसू छलकने लगे। शहीद दिवस से 1 दिन पूर्व शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था, वहीं इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहीद और पुलिस परिवार के लोग सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित शामिल हुए।