सरगुजा कलेक्टर ( sarguja collector) कुंदन कुमार को देर रात मीडिया के माध्यम से खबर मिली की उदयपुर( udaipur) विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंडरीपानी में एक पिकअप हादसा हुआ है।
Read more : CG BREAKING : अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार ने बढ़ाया भत्ता, देखें आदेश
इस हादसे में तकरीबन 14 लोग घायल हुए हैं जिस पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर डाल दिया जिसके बाद तत्काल घायलों के पास एंबुलेंस (ambulance) सुविधा पहुंच गई इतना ही नहीं कलेक्टर ने एसडीएम अनिकेत साहू इसकी खुद मॉनिटरिंग करने और पल-पल की खबर देने के आदेश दिए आधी रात को मिली इस खबर को संजीदगी से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम अनिकेत साहू को प्रथम दृश्या घायलों की अच्छे से इलाज कराने और गंभीर मरीजों को तत्काल रायपुर रेफर करवाने और उनके लिए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
पिकअप पलटने के कारण तकरीबन 14 लोग घायल( injured) हुए
दरअसल सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को आधी रात को यह जानकारी प्राप्त हुई कि उदयपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले पंडरीपानी में एक बड़ा पिकअप हादसा हुआ है और पिकअप पलटने के कारण तकरीबन 14 लोग घायल हुए हैं जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सरगुजा कलेक्टर ने स्वास्थ्य महकमे को हाई अलर्ट मोड पर डाला और सीएमएचओ पीएस सिंह सिसोदिया को तत्काल फोन कर वहां हर संभव मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद तुरंत वहां पर एंबुलेंस की सहायता पहुंची और घायलों को उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घायलों( injured) के लिए समुचित स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था
इसी बीच कलेक्टर ने उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए आधी रात को सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अनिकेत साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों के लिए समुचित स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था की इतना ही नहीं एसडीएम मौके पर रात के 2:30 बजे तक मौजूद रहे और घायलों के लिए लगातार डॉक्टरों और जरूरी सामानों का ध्यान रखते रहे,,घायल मरीजों के परिजनों ने बताया कि वह नहावन कार्यक्रम से लौट रहे थे और इस बीच उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
14 घायलों में से 11 डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है बस 3 महिलाएं अभी भी एडमिट( admit)
कुछ लोगों के पास कलेक्टर का नंबर( number) होने के कारण लोगों ने त्वरित कलेक्टर को इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद उन्हें त्वरित सहायता मुहैया कराई गई और 14 घायलों में से 11 डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है बस 3 महिलाएं अभी भी एडमिट जो कि खतरे से बाहर है लेकिन फ्रेक्चर जैसी गहरी चोट लगने के कारण अभी भी उन्हें एडमिट कर रखा गया हैं एक्सीडेन्ट होने के बाद उन तक तुंरत मदद पहुचाने वाले कलेक्टर कुंदन कुमार को घायलों और उनके परिवारजनों ने दिल से धन्यवाद दिया