JAGDALPUR : अस्थाई पुल बारिश के कारण बहा। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिलामुख्यालय से संपर्क टूटा।बीते छ: दिनों से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभागओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र में हो रही
लगातार भारी बारिश की वजह से तेलंगाना के भद्राचलम से प्रवाहित गोदावरी नदी उफान पर है। सुकमा जिले के कोंटा से तीन किलोमीटर दूर वीरापुरम्म में जाम लगी हुई है।
एक बार फिर सुकमा जिला मुख्यालय से जगरगुंडा का संपर्क टूटा।बुरकापाल सीआरपीएफ कैंप से महज 500 सौ मीटर की दूरी पर स्थित 3 किमी जाम, वाहनों की कतार एहतियात बरतते हुए वाहनों को रोका गया। कोंटा से आगे एनएच 30 पर नदी कापानी आया, जिसके कारण वाहनों को रोका गया।
गोदावरी में बढ़े जल स्तर की वजह से शबरी नदी में बैक वाटर कीवजह से बाढ़ का खतरा बढ़ा।बाजार स्थल व चिंतुर से वीआर पूरम सड़कपर शबरी का पानी आधी रात को अचानकबढ़ा, जिससे जिले के दोरनापाल पंचायत में वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई। यहां पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के चिंतुर जोमहज 10 किलोमीटर पर है, वहां पुल के नोचे कोंटा से तीन किलोमीटर दूर वीरापुरम्म में जाम लगी हुई है।