दंतेवाड़ा : कांग्रेस सरकार के इशारे पर पीएम आवास में भ्रष्टाचार जारी है – धीरेंद्र प्रताप सिंह
दंतेवाड़ा : नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किये गये शिकायत में बताया कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर पीएम आवास में भ्रष्टाचार जारी है।
नगरपालिका दंतेवाड़ा ने प्रधानमंत्री आवास के ठकेदार के द्वारा लेट लतीफी और घटिया निर्माण की वजह से टेंडर निरस्त कर दोबारा टेंडर करवाने की कार्रवाई की गई थी,
बावजूद इसके नगरपालिका द्वारा उसी चेहेते ठेकेदार से काम करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि ठेकेदार, अधिकारी और कांगे्रस सरकार की मिली भगत के चलते पीएम आवासों में घटिया निर्माण और लेट लतीफी हो रही है। अब इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की जाएगी।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के साथ काम पूरा नहीं होने दे रहे हैं। इनकी मंशा साफ दिखाई देती है कि गरीबों को आवास नही मिले। यही वजह है की न तो ठेकेदार पर कार्रवाई हुई और न ही 2017-18 से चल रहे निर्माण कार्य को पूरा करवाया जा सका।
उन्होंने अपने शिकायत में बताया कि अप्रैल माह में केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया था। कलस्टर में बन रहे 315 आवास को देखने के लिए
देवू सिंह चौहान के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और नगरपालिका के अधिकारी भी मौजूद थे। इतना ही नहीं नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पीएम आवास मामले की पूरी जानकारी से उन्हें अवगत कराया था।
इधर अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान को आश्वासन दिया था कि 06 माह में प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। पांच माह गुजर जाने के बद भी न तो टेंडर निरस्त हुआ और न ही घटिया निर्माण पर ठेकेदार पर कोई कार्यवाही की गई, वहीं उसी ठेकेदार को ईनाम के रूप में काम दोबारा करने के लिए दे दिया गया।
नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किये गये शिकायत में घटिया निर्माण की शिकायत नगरीय प्रशासन एवीआर और संयुक्त संचालक जगदलपुर बस्तर को भी की गई थी।
इतना ही नहीं वर्तमान सीएमओ मोबिन अली के साथ जाकर पीएम आवास का निरीक्षण भी किया गया था। उस दौरान निर्माण पर सवाल भी खड़े हुए और फोटो ग्राफी भी हुई थी। इन्ही फोटोग्राफ्स के साथ शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई थी। इस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई ठेकेदार पर नहीं हुई, वहीं ठेकेदार को बाराबर भुगतान भी किया जा रहा है।