दुनिया में आर्थिक मंदी आने का डर अब गूगल (Google) को भी सताने लगा है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) ने अब वर्ष 2022 के बाकी बचे दिनों में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को धीमा करने का फैसला किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में इस फैसले की जानकारी दी है. हालांकि, पिचाई ने कहा है कि कंपनी आवश्यक सेवाओं के लिए भर्तियां जारी रखेगी.
सुंदर पिचाई ने ईमेल में कहा है कि साल 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, तकनीकी विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने पर है. 2022 के पहले भाग में कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती का कोटा पूरा कर लिया है. आगे हमें और अधिक उद्यमशील होने की जरूरत और सही फोकस से सामान्य दिनों की बजाय सफलता के लिए अब ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है.
आर्थिक अस्थिरता से गूगल भी अछूती नहीं
सुंदर पिचाई ने ईमेल में लिखा है कि, “अन्य कंपनियों की तरह हम भी आर्थिक प्रतिकूलताओं से अछूते नहीं हैं. अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की हम अनदेखी नहीं कर सकते. हमने हमेशा ऐसी चुनौतियों को बाधाओं के रूप में नहीं बल्कि इनको अवसर के रूप में देखा है. वर्तमान परिस्थितियों को भी हम अवसर में बदलेंगे.”
इन क्षेत्रों में होगी भर्ती
पिचाई ने कहा कि 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस इंजीनियरिंग, टेक्निकल और अन्य जरूरी सेवाओं में ही कर्मचारियों की भर्ती करने पर रहेगा. पिचाई ने ईमेल में लिखा है कि दूसरी तिमाही में ही हम गूगल में 10,000 कर्मचारी जोड़ चुके हैं. तीसरी तिमाही में भी हमारा इरादा कर्मचारियों की भर्ती करने का है और इसका पता हमारे कॉलेज रिक्रूइटिंग कैलेंडर से चलता है. पिचाई ने कहा कि इस साल का भर्तियों का लक्ष्य हमने लगभग पूरा कर लिया है, इसलिए हम इस साल के बाकी बचे दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं.