दिल्ली ( delhi)के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल( indira gandhi एयरपोर्ट पर 45 पिस्तौल ले जा रहे दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये पिस्टल असली हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रही एनएसजी का कहना है कि पिस्टल( pistal) देखने में असली ही लग रही हैं।
Read more : Delhi : नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय यूरोप यात्रा ख़त्म कर आए स्वदेश, यहां पढ़ें पीएम मोदी के यूरोप दौरे का सार
बताया जा रहा है कि कपल( couple) 10 जुलाई को वियतनाम से भारत लौटा था। एयरपोर्ट( airport) पर टीम को इनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग ( trolly bag)संदिग्ध मालूम हुए। टीम ने उन्हें रोककर जांच की तो ट्रोली बैग से 45 पिस्तौल मिलीं। इन पिस्टल्स( pistal) की कीमत करीब साढ़े 22 लाख बताई जा रही है।
पहले भी तुर्की से 25 पिस्टल भारत लाये
कपल ने 12 लाख रुपए से अधिक कीमत की 25 पिस्टल तस्करी करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले तुर्की से 25 पिस्टल( pistal )भारत ला चुके हैं।