अमेरिकी( americi) स्पेस एजेंसी नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से ली गई पहली तस्वीर रिलीज( first images) करने के बाद 6 और फोटोज ( photos) की हैं। यह ब्रह्मांड की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली रंगीन तस्वीरें हैं।
जेम्स वेब टेलिस्कोप से ली गई पहली तस्वीर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नासा ने मिलकर रिवील किया था। इस तस्वीर में SMACS 0723 नाम के एक आकाशगंगा समूह को देखा जा सकता है।
दूसरी फोटो( photo)भी SMACS 0723 की
दूसरी फोटो भी SMACS 0723 की है, लेकिन इस बार इसे करीब से देखा जा सकता है। इनमें से कुछ चीजें उसी तरह दिख रही हैं, जिस तरह वे 13.1 अरब साल पहले दिखती थीं।
सदर्न रिंग ( surden ring)नाम के नेबुला के एक तारे को देखा
तीसरी तस्वीर में सदर्न रिंग नाम के नेबुला के एक तारे को देखा जा सकता है। नेबुला गैस और डस्ट से बनने वाले बादल होते हैं, जिनके बीच तारों का जन्म होता है। इस नेबुला का यह तारा खत्म होने की कगार पर है, जिससे इसकी ऊर्जा बाहरी परतों पर देखने को मिल रही है।
प्रकाश वर्ष दूर स्थित WASP-96b
यह तस्वीर धरती से 1,150 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह की है इसका नाम WASP-96b है। फोटो( images) में प्लानेट( planet) के वातावरण में मौजूद तरंगों (वेवलेंथ) का खुलासा किया गया है। यह अपने आप में एक नई खोज है। यहां पर वॉटर वेपर होने की संभावना भी जताई गई है।