Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने भारत में अपनी सब-4-मीटर एसयूवी Nexon (नेक्सन) का नया वैरिएंट XM+(S) लॉन्च किया है।
Read more :रतन टाटा बिना बॉडीगार्ड के अपनी Tata Nano में पहुंचे ताज होटल, लोग सादगी के फैन हो गए
नई Tata Nexon XM+(S) वैरिएंट कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन जैसे कलर ( color)शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन( smartphone) कनेक्टिविटी( connectivity) के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव( multi drive) मोड है।
जानें कितनी है कीमत ( price)
XM+(S) (पेट्रोल, मैनुअल) 9.75 लाख
XMA+(S) (पेट्रोल, ऑटोमैटिक) 10.40 लाख
XM+ (S) (डीजल, मैनुअल) 11.05 लाख
XMA+ (S) (डीजल, ऑटोमैटिक) 11.70 लाख
जबरदस्त इंजन( engine)
Tata Nexon एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन मिलता है। जिसे एक स्वचालित (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।