नागिन डांस, भारतीयों की जान है! भाई साहब… जुबां, सालसा, हिपहॉप और बालीवुड डांस से काफी ऊपर है अपना नागिन डांस। दरअसल, इस डांस को करने के लिए किसी ट्रनिंग की जरूरत नहीं होती। बस आदमी को सड़क या डीजे फ्लोर पर फैलना आना चाहिए। यही वजह है कि बच्चा हो या बूढ़ा सब नागिन डांस में उस्ताद होते हैं। और हां, नागिन डांस करने के लिए किसी म्यूजिक सिस्टम की भी जरूरत नहीं, क्योंकि भारतीय तो ट्रक के म्यूजिकल हॉर्न पर भी बिंदास होकर नाचना जानते हैं। यकीन नहीं होता तो महाराष्ट्र के नासिक का यह वीडियो देख लीजिए, जिसने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रखा है।
ऐसे ही नहीं है नागिन डांस सबका फेवरेट
इस वायरल क्लिप में कुछ नौजवान सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके ट्रक के म्यूजकल हॉर्न पर बीच सड़क पर थिरकते दिख रहे हैं। बात ऐसी है कि सड़क से एक ट्रक गुजर रहा था, जिसमें ‘नागिन धुन’ वाला हार्न लगा था। अब जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने हार्न बजाया तो बाइक से जा रहे युवकों का जोश हाई हो गया और वे मस्ती में नाचने लगे। फिर क्या, ड्राइवर ने ट्रक रोककर लड़कों के दिल की ख्वाहिश पूरी कर दी। उसने तब तक नागिन धुन वाला हॉर्न बजाया जब तक की लड़कों का मन नहीं भर गया! इस बीच रिमझिम रिमझिम बारिश भी हो रही थी। बोले तो नौजवानों ने नागिन डांस के साथ ना सिर्फ अपना दिन बनाया बल्कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का भी दिन गुलजार कर दिया!
म्यूजिकल हॉर्न के साइड इफेक्ट
यह जबरदस्त वीडियो ट्विटर हैंडल @neelkantbakshi ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए शेयर किया और लिखा- म्यूजिकल हॉर्न के साइड इफेक्ट। उनके इस ट्वीट को अबतक 16 हजार से अधिक लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं। जबकि वीडियो को 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।