तीसरे दिन भी जारी रहा संसदीय सचिव रेखचंद जैन का सघन जनसंपर्क अभियान….. इंद्रावती नदी के पुराने पुल में जल भराव का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए….
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू एवं एमआईसी सदस्यों सहित नगर निगम के अमले ने वीर सावरकर,
भगतसिंह एवं सिविल लाइंस वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर मौसमी बिमारियों सहित मलेरिया एवं डेंगू के लिए मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया एवं मच्छरदानी का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर पूरा नगर निगम का अमला जनप्रतिनिधियों सहित मैदान में हैं
तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं
और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं उन्होंने कहा की मौसमी बिमारियों एवं मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए पानी जमा ना होने दें, पानी गर्म कर ही पिएं,
भोजन गर्म ग्रहण करें तथा बाहर का तला भुना हुआ भोजन ग्रहण ना करें अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देश का पालन करें।