रायपुर। केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा। गिरिराज ने कहा प्रदेश में वह केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुए कामों की समीक्षा करेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार जो हमारे विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का घर नहीं दे पाई उसे उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि आप मैचिंगग्रांट दें और गरीबों को घर उपलब्ध कराएं। बतादें कि प्रदेश में पिछले तीन साल से सात लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र से कुछ राशि जारी हुई पर राज्य से राशि नहीं मिलने से यह लक्ष्य अधूरा रह गया है। भूपेश बघेल द्वारा केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि हम उनसे सवाल भी नहीं करें क्या , हम पूछेंगे कि मनरेगा के पैसे से क्या-क्या कर रहे हैं ?, केंद्र से जो पैसा आ रहा है उसका सही उपयोग हो रहा है कि नहीं हो रहा है ?
गौरतलब है कि गिरिाज 16 जुलाई तक कोरबा प्रवास पर रहेंगे। 14 जुलाई को सुबह 10 बजे भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्लेनरी हाल विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वाटर शेड कान्फ्रेंस में जिला पंचायत कार्यालय कोरबा से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। इसके बाद जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
कोरबा केजिला पंचायत सभा कक्ष में भारत सरकार की विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों के साथ बातचीत करेंगे। 15 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से विकास कार्य स्थलों का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे रजकम्मा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजे कोरकोमा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेसवार्ता कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करेंगे।16 जुलाई को वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।