महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव के संबंध में दी गई जानकारी
दंतेवाड़ा : महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उसके बचाओ के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से जिला पुलिस विभाग द्वारा सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
एवं श्रीमती सोनिया उके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्गदर्शन में सउनि श्रीमती आशा सिंह, महिला आरक्षक हेमलता यादव द्वारा लैंगिक समानता के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा महिलाओं व बच्चों को जागरूक व सजग बनाने एवं महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध हो रहे
अपराधों में कमी लाने के लिए चलाये जा रहे अभिव्यक्ति सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं को कानूनी अधिकारों व सायबर अपराधों से बचाव के उपाय के बारे बताया गया । चूंकि शिक्षक समाज का निर्माता होता है, इनके मार्गदर्शन में ही बच्चे सीखते है ।
इसलिए समाज में हो रहे अपराध में सामाजिक कुरूतियों के बारे में बच्चों को बताये जिससे बच्चे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके और किसी भी अनैतिक कृत्य व अपराध करने से बचे ।
समय-समय पर पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज में जाकर अभिव्यक्ति एप के उपयोगिता एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त की जाती है, इसके बारे में बताया जाता हैं ।