दुर्ग जेल के जेलर अशोक कुमार साव के घर पर बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 से 3.30 बजे के मध्य आदतन अपराधी ने हमला कर दिया। दरवाजे पर ताबड़तोड़ हमला होता देख, वे अपनी पत्नी के साथ दरवाजे पर आकर जम गए। जिससे आरोपी भीतर तक न पहुंचे। आरोपी ने इसके बाद खिड़की से हमला करना शुरू कर दिया। खिड़की में लगी जाली, कांच सबकुछ टूट गया।
इसके बाद भी वह हमला जारी रखे था। वह किसी तरह से जेलर पर हमला करना चाहता था। लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा था। हमला करते-करते आखिर उसके हाथ में मौजूद चाकू टूट गया। तब वह वहां से भाग निकला। तब तक जेलर ने संबंधित चौकी को फोन कर बल भेजने कहा। पुलिस की टीम पहुंचती इसके पहले अपराधी फरार हो चुका था। अब उसकी तलाश की जा रही है। घटना से जेलर की पत्नी और उनके बच्चे दहशत में है। जेलर को तमाम सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है, बावजूद इसके उनके घर तक अपराधियों का पहुंच पाना और हमला करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। जेलर ने बताया कि सख्ती करने पर इस तरह से करवाया जाता है वार.जेलर के घर के सामने 24 घंटे प्रहरी की ड्यूटी लगाई जाती है। जिस वक्त आरोपी हमला कर रहा था, उस समय प्रहरी कहां था। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। शुक्र रहा कि जेलर व उनका परिवार सुरक्षित है। जिस तरह से आदतन अपराधी ने हमला करने की कोशिश की थी, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। अब परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।