बेंगलुरु में किक-बॉक्सिंग( boxing) मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। राज्यस्तरीय मैच में बॉक्सर के पंच से सामने वाले खिलाड़ी की मौत हो गई। निखिल सुरेश हादसे( accident) का शिकार बने। लाइव मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी नवीन के पंच पर निखिल रिंग में गिर गए। उन्हें अस्पताल ( hospital) जाया गया। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी नवीन( navin) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read more : KK Death : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स ने यह बताई KK की मौत की वजह, बोले- बच सकती थी जान, अगर…
बेंगलुरु( bengaluru) पुलिस( police) ने इस मामले में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नवीन और आयोजक के खिलाफ आईपीसी( IPC)की धारा 304ए के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। निखिल के पिता कराटे खिलाड़ी हैं। 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने कम से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली थीं।
पिता( father) ने लगाया आरोप
पिता ने कहा कि एंबुलेंस और चिकित्सीय व्यवस्था के कमी के कारण ऐसा हुआ है। घटना के बाद आयोजक वहां से फरार हो गया है। इस मामले में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ( boxing association)ने कहा कि आयोजकों से उनका कोई संबंध नहीं है।