कोंडागांव : मानव से देव मानव और दिव्य मानव बनना हमारे ही पुरुषार्थ का प्रतिफल है ।सही ज्ञान के अभाव में यात्रा संभव कर पाना कठिन है। गुरु वही जो पूर्णता की समझ, अनुभव,प्रमाण से भरा है।
ऐसे गुरुओं को स्मरण करते हुए गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ कोंडागांव में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
अवसर पर गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर दीप यज्ञ एवं धयान साधना किया गया। दीप यज्ञ के माध्यम से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ,
एवं ध्यान के माध्यम से गुरु की प्रेरणा व संदेश को अपने अंदर आत्मसात किया ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पांच कुंडीय यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण को परिष्कृत किया गया।
तथा मुंडन एवं अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया ।युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सभी शिष्यों ने लगातार गुरुवर के स्वप्न “धरती पर स्वर्ग का अवतरण व मनुष्य में देवत्व के उदय ” को पूरा करने का प्रयास किया ।व आगे भी करते रहेंगे ।
इस अवसर पर कोंडागांव गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी रघुनंदन कोर्राम, व्यवस्थापक रामप्रसाद दीवान, जिला संयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्रीमती दीपमाला वैष्णव, नील नूतन पोंगरा, उदय प्रताप सिंह, लीलायत नाग एवं गायत्री परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहेl