JAGDALPUR : जिले में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें पानी में डूब चुकी हैं.
बारिश से रोजमर्रा के काम के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करने पर मजबूर हैं. लगातार बारिश होने से इंद्रावती नदी के आसपास के कई गांव डूबने के कगार पर हैं.वही गॉव को खाली भी कराया गया है।
गांवों में नहीं पहुंच पा रहा राशन…
लगातार बारिश होने से नदी उस पार के ग्रामीणों को राशन को लेकर भी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों में राशन पहुंचाने की तो कोशिश की जारी है,
लेकिन राशन समय से नही पहुंच रहा है. बीजापुर जिले के कुछ ऐसे इलाके हैं, जो इंद्रावती नदी के बगल में हैं, जो कभी भी डूब सकते हैं. नदी के आसपास के लोगों में कभी भी पानी से घर डूबने का डर बना हुआ है. लोग लगातार बारिश रुकने को लेकर दुआ कर रहे हैं. बारिश को ध्यान में रखते हुए हैंl
विंध्याचल नदी के पास 222 बटालियन सीआरपीएफ नदी के जल स्तर के बढ़ते को देख खाली कराया गया इसके पूर्व पिछली बार मध्यरात्रि अचानक बाढ़ आने से आधी रात को जवानों को निकाला गया था
इसलिए पहले ही जवानों को निकाल दिया गया। सुरक्षित वही जिला मुख्यालय के आसपास अंदरूनी और शहर एरिया में जिला प्रशासन की टीम खुद अपने नजारे बनाई हुई है विंध्याचल जल स्तर को बढ़ता देख जिला के एसडीएम डॉ हेमंत भुआर्या स्वयं जाकर क्षेत्रों का मुआयना कर सहायता देने की पूर्ण कोशिश की जा रही हैl