Ind vs Eng 2nd ODI : लार्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 49 ओवर में 246 रन का स्कोर खड़ा किया और अब भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज करने के लिए 247 रन का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 ओवर में एक विकेट पर 5 रन बना लिए हैं।
भारत की पारी, रोहित शर्मा शून्य पर आउट
भारतीय पारी की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही टापली की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी, मोइन अली ने बनाए 47 रन
भारत के खिलाफ टास हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए जेसन राय और जानी बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत की। पहले 6 ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए थे। संभलकर इंग्लिश ओपनरों ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ओवर्स को निकाला। बॉलिंग चेज के तौर पर आए हार्दिक पांड्या ने टीम को झटका दिया और जेसन को 23 रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाया। युजवेंद्र चहल ने 38 रन पर खेल रहे बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पूर्व कप्तान रूट को 11 रन पर आउट कर चहल ने इंग्लिश टीम को बड़ा झटका दिया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शमी ने एक बेहतरीन गेंद पर चारो खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने दिन की तीसरी सफलता हासिल करते हुए 21 रन पर खेल रहा बेन स्टोक्स को LBW कर वापस भेजा। लियाम लिविंग्स्टन को 33 रन पर हार्दिक ने सब्सट्यूट फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। लड़खड़ाती टीम के लिए मोइन अली ने संभली हुई पारी खेलते हुए स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। 47 के स्कोर पर चहल ने उनको जडेजा के हाथों कैच करवा भारत के लिए एक और सफलता हासिल की। डेविड विली 41 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। कार्स दो रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। भारत की तरफ से चहल 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे तो वहीं बुमराह व हार्दिक पांड्या को 2-2 जबकि शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।
कोहली की वापसी, श्रेयस अय्यर हुए बाहर
लार्ड्स वनडे के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। विराट कोहली की टीम में वापसी हुई तो वहीं श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टापली।