JAGDALPUR : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांई समिति द्वारा महा भंडारा का आयोजन किया गया..शहर के झंकार चौक स्थित में सांई भक्तों ने महा भंडारा कर सभी शहर वासियो को प्रसाद वितरण किया गया…
तीन दिनों से धरमपुरा सांई मंदिर में भजन कीर्तन भी सुबह शाम किया..और आज सांई भक्तों ने पिछले 13 सालो से भंडारा का आयोजन करते आ रहे है..
वंही बीते 2 वर्षो से कोविड़ काल को देखते हुए आयोजन पर नहीं किया गया था..लेकिन इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से भक्तों ने महा भंडारा का आयोजन किया ..
वंही समिती के पदाधिकारियों ने बताया कि सांई नाथ की कृपा से बस्तर खुशहाल हैं.. और इस म वैश्विक महामारी से बस्तर दूर रहा…
और बस्तर की इस पावन धरा पर सांई नाथ एवं माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद हैं..जिसके चलते इस वर्ष महा भंडारा का आयोजन कर भक्तों को प्रासाद वितरण किया गया।
इस भंडारे में लगभग हर वर्ष 30 से 40 हजार भक्तगण को प्रसाद वितरण किया जाता है आने वाले समय में हमारी साईं समिति द्वारा और भी अधिक बड़े भंडारे का आयोजन किया जाएगा और साईं समिति के द्वारा सभी भक्तजनों को साईं नाथ का प्रसाद वितरण किया जाएगाl