जगदलपुर । बस्तर सहित शहर में भी लगातार डेंगू व मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है
कि लगातार बारिश में मदद के लिए हेल्प लाइन के साथ डेंगू जैसे बीमारी के खिलाफ मुक्तिमोर्चा व हमारी पार्टी ने अपनी भूमिका निभाते हुए
स्थानीय जगदलपुर बस स्टैंड में पहुंच कर कल 13 जुलाई को वहां मच्छर मारने दवा का छिड़काव किया गया है वहीं उनके द्वारा मच्छर से बचने जरूरतमन्दों के बीच मच्छरदानी का वितरण भी किया गया कोशिश यह है कि बढ़ते ड़ेंगू जैसे बीमारी से बचने अपना योगदान दिया जाए ।
चांद ने आगे कहा है कि निगम अमले के साथ महापौर एवं माननीय विधायक आखिर कब तक आग लगने पर कुआं खोदने के तर्ज पर जनता के आंखों धूल झोंकते रहेंगें।
नवनीत ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि जिस वार्ड में ज्यादा मरीज आये वहाँ साफ सफाई का आलम क्या है वहाँ जाकर देखा जा सकता है
शहर में बरसात के आने से पहले इस तरह की तैयारी क्यों नही होती जिससे आम जनता को गंदगी व मच्छरों से होने वाली डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से बचाया जा सके और अगर तैयारी किया जाता है तो फिर बीमारी कैसे डराने लगता है।
उन्होंने कहा कि शहर में यह सबका दायित्व है कि ऐसे कठिन बीमारियों से बचने बचाने वे अपना दायित्व निभाये ।जिम्मेदार लोगों को चाहिये कि लगातार बरसात के बीच ड़ेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के दोहरे समस्या से लड़ते जनता को कैसे राहत मिल यह तय किया जाए।
नवनीत चांद कहा है कि लगातार बरसात और इस तरह की बीमारियों के बीच जनता के मदद के लिए मुक्ति मोर्चा एवम पार्टी सदेव तत्पर है इस विषय में पूर्व में मुक्ति मोर्चा एवम पार्टी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर जरुरतमंद संपर्क कर सकते हैं।