बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया( sonia gandhi) गांधी को ईडी ( ED)द्वारा समन भेजने के खिलाफ पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेगी।
बता दे ईडी( ED)ने राहुल गांधी( rahul gandhi ( से जून में पांच दिनों तक पूछताछ की थी। उस वक्त भी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ईडी ( ED)और भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने आज यानी गुरुवार( thrusday) को फिर पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सारे महासचिव, राज्यों के प्रभारी व पीसीसी प्रमुख ‘भारत जोड़ो यात्रा’ व कांग्रेस के( congress) अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विचार करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी( rahul gandhi), खड़गे से पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, खड़गे और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल( pawan bansal से पूछताछ कर चुका है।
ED ने कांग्रेस अध्यक्ष को 21 जुलाई को तलब
बुधवार को पार्टी की बैठक में यह फैसला किया गया। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 21 जुलाई को तलब किया है, इसी दिन पार्टी देशभर में आंदोलन करेगी।