रायपुर। गरियाबंद के राजिम जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नदी में बह कर आ रही लकड़ी को पकड़ने के लिए राजिम के महानदी में बने पितइबन्द एनीकेट में सात लोग नदी में कूद गए।
बताया जा रहा है की गांव के लोग घर में खाना बनाने के लिए लकड़ी एकठा करते है। इसलिए वे सभी नदी में कूद गए। जिसमे चार लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अभी भी एनीकेट के बीच में फसा हुआ है, और बाकि दो नदी की लहरों में अभी भी गायब है।
घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची राजिम पुलिस, SDM, और तहसीलदार। गायब दो लोगो की खोज जारी। रेस्क्यू के वक्त उमड़ी भीड़।