School New Assesment Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh)के शिक्षा विभाग (education Department)की ओर से स्कूलों में पढ़ाई- लिखाई की परंपरा बदली जा रही है। सरकार की योजना (Plan)के मुताबिक अब स्कूलों में हर महीने मासिक आकलन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत हर महीने टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इनमें से चार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा (half yearly exam)के पहले तक होंगे।
बाकी दो मंथली असेसमेंट इसके बाद यानी वार्षिक परीक्षा से पहले आयोजित किए जाएंगे। इससे अलग जहां पहले दो परीक्षाएं अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक आयोजित होती थी, अब त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षा पद्धति से आकलन होगा। इन परीक्षाओं में अंक और ग्रेडिंग भी दी जानी है।
कब-कब होंगे मंथली असेसमेंट और मेन एग्जाम?
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नई योजना के लिए निर्धारित वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, कक्षा पहली से 12वीं तक के लिए प्रथम मासिक आकलन जुलाई में होना है। इसके बाद दूसरा अगस्त में, तीसरा अक्तूबर में, चौथा नवंबर 2022 में होगा। जबकि पांचवां जनवरी में और छठवां आकलन फरवरी माह 2023 में किया जाएगा। इसी बीच सितंबर महीने में तिमाही परीक्षा होगी। दिसंबर में अर्द्ध वार्षिक और मार्च – अप्रैल महीने में वार्षिक परीक्षा आयोजित होगा।
SCERT उपलब्ध कराएगा पेपर और प्रश्न बैंक
अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक 50-50 अंकों का होगा। जबकि कक्षा छठवीं से 12वीं तक 100-100 अंक का असेसमेंट होगा। मंथली असेसमेंट के लिए प्रश्न- पत्र सैंपल शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा कक्षा वार और विषय वार प्रश्न बैंक भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रत्येक महीने तैयार होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक मंथली असेसमेंट प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इसके परिणाम के आधार पर प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर अभिभावकों को दिया जाएगा। वहीं, योजना है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट में केवल ग्रेड लिखी जाएंगी। छठवीं से आठवीं तक विद्यार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट में विषय वार अंक, ग्रेड एवं प्रतिशत होंगे। जबकि इसके अलावा में कक्षा में रैंकिंग भी ग्रेडिंग भी जारी की जाएगी।