पहले से ही वित्तीय मदो से हुवे विकास कार्य जांच का विषय, तो फिर क्यों भुगतान हो वर्तमान में लगे रोक जांच उपरान्त लिया जाये रोक हटाने का निर्णय – नरेंद्र भवानी
जगदलपुर / छत्तीसगढ़। मामले में आम आदमी पार्टी के राज्य पर्वेक्षक नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर जानकारी देते हुए बताये
की आज दिनांक 13 जुलाई को बस्तर जिले के विभिन्न पंचायतो में हो रहे वित्तीय मदो से कार्यो पर भुगतान पे रोक लगाने हेतु बस्तर कलेक्टर जी को पत्र लिखकर निवेदन किया गया !
क्युकी लगातार जगदलपुर ब्लॉक, दरभा ब्लॉक, बस्तर ब्लॉक व बकावंड ब्लॉक एवं तोकापाल ब्लॉक के कई पंचायतो में वित्तीय अनियमितिता दिखाई दे रही है ! कई कार्य तो केवल कागजो पर ही हुई, जिसका जानकारी समय रहते जिला प्रशासन को जांच हेतु दिया गया किन्तु सभी मसले ठन्डे बस्ते में है ! मनमानी तरीके से विभिन्न पंचायतो में सड़क मरम्मत, भवन मरम्मत, मुरुम ढुलाई, टैप नल कार्य, वाटर रनिंग कार्य, रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, पानी व्यवस्था हेतु मोटर क्रय मोटर सुधार, चबूतरा मरम्मत व निर्माण, ऐसे कई नाम से बराबर भुगतान वित्तीय मद से होता जा रहा है ! जिसमे सम्बंधित जनपद सी ई ओ से लेकर मूल्यांकन अधिकारी व सरपंच एवं सचिवो की मिलीभगत से यह सब भ्रष्टाचार का कार्य जारी है ! कम से कम पहले जांच कर रिपोर्ट अनुसार ही भुगतान पे रोक हटाया जाये अन्यथा वर्तमान में भी भुगतान पे रोक लगाया जाये !
पंचायत इस प्रकार है :- पंडरीपानी 2, कोलावाड़ा, नेतानार, नेगानार, कोयपाल, लेण्ड्रा, कवी आसना, नेगानार, मामड़पाल, बीरनपाल !