गरियाबंद। Breaking News : गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पितयिबंद एनीकेट के पास महानदी में 7 लोग लकड़ी पकड़ने कूदे और बह गए। जिसमें से 5 को कल ही रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था। वहीं आज घंटों की मशक्कत के बाद एनीकेट में 500 मीटर की दुरी पर एक और युवक की मृत अवस्था में नदी किनारे लाश मिली।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के राजिम से पितयिबंद एनीकेट में लकड़ी को पकड़ने के लिए 7 दोस्त कूद गये थे। तभी पानी का तेज बहाव आया और सातों उसमें डूबने लगे। यह देख आसपास के लोगों ने किसी तरह 4 युवकों को बचाया, लेकिन 3 बह गए। इनमें से एक युवक एनीकेट के बीच झाड़ियों में फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंचकर झाड़ियों में फंसे युवक को निकाला गया। एनीकेट में फंसे बांकी 2 युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद आज सुबह 5 बजे एक युवक को मृत अवस्था मे एनीकेट से 500 मीटर दूर नदी के किनारे मिला। दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।