रायपुर। CG BREAKING : संचालनालय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा आज 15 जुलाई को 54 सहायक संपरीक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए, जिसमें 36 पुरूष एवं 18 महिलाएं हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के 23 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति 06 अनुसूचित जनजाति 17 अन्य पिछड़ा वर्ग के 08 तथा 03 दिव्यांगजन एवं 04 भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हैं।
बता दें कि व्यापम ने 54 सहायक संपरिक्षको (assistant auditors) की भर्ती परीक्षा ली थी। रिजल्ट आने के बाद सरकार ने उन्हें पोस्टिंग दे दी है। जिनके नाम पदस्थापना के साथ आदेश में शामिल है।