गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ( sri lanka)को सात दिन( seven day) के अंदर नया राष्ट्रपति( president ) मिल जाएगा। यह घोषणा संसद के स्पीकर संसद स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को की है।
सऊदी एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार( Thursday) शाम उन्हें लेकर सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( international airport) पहुंचा। उनके साथ पत्नी और दो बॉडीगार्ड भी थे। गोटबाया एयरपोर्ट ( airport)पर पत्नी संग शॉपिंग करते दिखे। तस्वीर श्रीलंका( srilanka) के अखबार डेली मिरर ने शेयर की है।
स्पीकर को इस्तीफा ई-मेल किया ( E – mail)
संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को राजपक्षे का इस्तीफा मिल चुका है। यह इस्तीफा श्रीलंका( srilanka) में सिंगापुर ऐंबैसी के माध्यम से मिला। कई मीडिया( media) रिपोर्ट्स ( media reports)में यह भी कहा गया कि उन्होंने स्पीकर को इस्तीफा ई-मेल किया है। स्पीक( speaker) के प्रेस सचिव ने बताया कि जांच और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी होने बाद गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।