Bilaspur News : पहली बार बिलासपुर (Bilaspur)छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में दो दिवसीय ऑल इंडिया 2022 कराटे चेम्पियनशिप (All India 2022 Karate Championship)का आयोजन किया गया। जहां 27 राज्यों जैसे कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से कराटे खिलाड़ी (karate player)पहुंचे।
also read : Abhanpur News : पिंक गस्त पहुंची हायर सेकेंडरी स्कूल, छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
बताया जा रहा है कि यहां अलग अलग राज्यों से 22सौ से अधिक खिलाड़ियों ने बिलासपुर के बहतराई स्थित इनडोर स्टेडियम में शिरकत फरमाया है। इसके साथ ही इस आयोजन में CRPF और ITBP स्पेशल फोर्स पार्टिसिपेट किया है। जहां खेलकर चयनित होने वाले खिलाड़ी सीधे नेशनल के कराटे खेलते नजर आएंगे। इस आयोजन की शुरुआत 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने की। आपको बता दें कि इस पूरे आयोजन के दौरान खास बात यह रही कि हरियाणा की इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कराटे प्लेयर विजेता चौधरी भी शामिल रही। दरअसल विजेता इसलिए खास रही क्योंकि हरियाणा से शतप्रतिशत पहलवान ही निकलते है लेकिन विजेता चौधरी पहली महिला है जिन्होंने अपना भविष्य कराटे में देखकर कराटे में जाना तय किया। इस तरह वे आज खेल प्राधिकरण ऑफ इंडिया में असिस्टेंट कोच के रूप में कार्यरत है, जिनके अंडर हजारों बच्चे भी कराटे का प्रशिक्षण लेते है। वे अपील भी कर रही है कि जिस तरह से कुस्ती, फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी समेत अन्य खेल की क्षेत्र में फिल्मे बनाई जा चुकी है उसी तरह कराटे के क्षेत्र में भी एक फ़िल्म बनाई जाए।इसके साथ ही कराटे एशोसिएशन इंडिया के आयोजन करता धर्ता अविनाश सेट्ठी एवं वॉइस प्रेसिडेंट नागेश्वर राव ने बताया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है इससे निश्चित है की कराटे खिलाड़ियों के खेल भाव को बढावा मिलेगा। आयोजन के लिए कराटे एसोसिएशन इंडिया ने छत्तीसगढ़ के सीएम, ओलंपिक संघ के सेक्रेटरी का धन्यवाद कर आभार जताया।