रायपुर। Chess Torch Relay पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में मास्टर प्रवीण थिप्से और मुख्यमंत्री बघेल के बीच शतरंज का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान खेल मंत्री उमेश पटेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा मौजूद है।
वहीँ खेल मंत्री उमेश पटेल, ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने शतरंज खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने सबसे मुलाकात की थी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया, साथ ही ग्रैंड मास्टर ने शतरंज खिलाड़ियों से चर्चा भी की।
बता दें कि भारत में पहली बार आयोजित हो रही चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंची है। राजधानी रायपुर के माना हवाई अड्डे पर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च लेकर आये ग्रैंड मास्टर थिप्से का जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद एक विंटेज कार में टॉर्च का जुलुश निकाला गया। जहाँ तेलीबांधा तालाब के पास स्कूली बच्चों ने मशाल रिले पर फूल बरसाए और नगर घड़ी चौक पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने मशाल रिले का स्वागत किया। शहर भ्रमण करते हुए टॉर्च को पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम लाया गया, जहाँ ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉर्च सौंपा और शतरंज खेल के चाले भी चली।