रायपुर।पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में मास्टर प्रवीण थिप्से ने मुख्यमंत्री बघेल को सौपां टॉर्च। इस दौरान खेल मंत्री उमेश पटेल और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा रहे मौजूद।
पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में खेल मंत्री उमेश पटेल ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने शतरंज खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने सबसे मुलाकात की। बता दे इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने सभी का अभिवादन इस दौरान ग्रैंड मास्टर ने शतरंज खिलाड़ियों से चर्चा भी की।
इससे पहले रायपुर के मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) के सामने स्कूली बच्चों और घड़ी चौक में खिलाड़ियों समेत खेल संघ के पदाधिकारियों ने फूलों की वर्षा कर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया। ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने टार्च रिले के साथ सबका अभिवादन किया।
भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली
शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत( India) में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है।